बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन प्लेस | Best Places for Destination Wedding in India

Ad Image

नमस्कार दोस्तों ! शादी 99 में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं हम अपने पोर्टल पर शादी से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. आज की पोस्ट “बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन प्लेस | Best Places for Destination Wedding in India” में भी हम आपको ऐसे खूबसूरत स्थानों के बारे में बतायंगे जहाँ पर शादी करके आप उसे और भी यादगार बना सकते हो.,

दोस्तों शादी एक ऐसा बंधन हैं जो सब की लाइफ में एक बार आता है और इस चीज को लेकर लोग बहुत सोच समझ कर कदम लेते हैं I दोस्तों अगर आपने अपना लाइफ पार्टनर तलाश कर लिया है तो अब अपनी शादी की तैयारी के बारें में सोच रहे होंगे और सोच रहे होंगे की किस तरह से अपनी शादी को एक खूबसूरत यादगार पल में बदले, और आप अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक अच्छी जगह देख रहें होंगे और यादगार बनाये भी क्यो ना । शादी लाइफ का वन टाईम इवेंट है इसे इतने हल्के में थोड़े ही ले सकते है।

शादी के लिए सब कुछ बेस्ट चाहिये ,आप के लिये जो बेस्ट हो सकता हैं वो सब आप करेंगे I

दोस्तों, अगर आपका वेडिंग प्लेस अच्छा और शानदार होगा , एक लक्सरी मौहोल होगा। तो आपकी शादी याद गार तो होने ही वाली है। शादी होती ही ऐसी चीज़ है जिस में जितना किया जायें उतना कम है।

इसी के चलते हम आज अपने आर्टिकल में 7 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन लाए हैं I

यह भी पढ़ें :

Best Destination Wedding Places in India With Price

आपकी शादी को यादगार बनाने के लिए हम यहाँ को भारत के टॉप वेडिंग स्थानों की जानकारी दे रहे हैं. और साथ में हम आपको वहां का कुल बजट भी बता रहे हैं. जिससे आपको वेडिंग डेस्टिनेशन का चयन करने में आसानी हो.

उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Udaipur | Destination Wedding Cost

शादी के लिये पुरे भारत में राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर का नाम काफी ऊपर आता है । जी हा चाहे वो मिडल क्लास फैमिली की शादी हो या फिर अमीर फैमिली की शादी हो। या फिर भारतीय शादी हो या फिर विदेशी शादी हो।

शादी को लेकर अलग-अलग विचार धारा रखने वाले सभी प्रकार के लोगों का वेडिंग डेस्टिनेशन उदयपुर शहर ही है।

अगर उदयपुर में बेस्ट वेडिंग होटल्स की बात करें तो तो समझ कर ही चलिये की ये सारे होटल्स आपको किसी भी महल से कम नही नजर आने वाले है। इन होटल्स में खाना पीना , फ़्री वाईफाई और कार पार्किंग। शादी से जुड़े जरूरतों को पुरा किया जाएगा। और यहा शादी करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। यहा पर आपके 20 से 30 लाख रुपय का खर्चा आ जाएगा। वही आप एक बजट शादी करना चाहते है तो उदयपुर की किसी भी होटल्स या रेसोर्ट में 5 से 10 लाख रुपय में शादी निपटा सकते है।

शिमला वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Shimla

जो लोग प्रकृति प्रेमी है और उनको हरे भरे पेड़ ओर पहाडों से प्यार है और वो चाहतें हैं की उनकी शादी भी प्रकृति के खुबसूरत नजारों में हो तो हम आपके के लिये लाये है ऐसी ही पहाड़ो के बीच में ठंडे-ठंडे मौसम के बीच में शिमला।

बजट- अगर आपका भी डेस्टिनेशन वेडिंग शिमला होने वाला है तो आपको इसका बजट 150 गेस्ट लिस्ट के साथ, एक वेडिंग वेन्यू और ट्रैवलिंग की कीमत को छोडकर 10 से 15 लाख से कम होने वाली है।
आपको एक रेसोर्ट या वेन्यू प्राइस और वेडिंग पैकेज और वेडिंग डेस्टिनेशन पैकेज (Destination Wedding Packages) के मुकाबले काफी सस्ता रहने वाला है।

गोवा वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Goa

गोवा उन लोगों के लिये सही है जो पानी वाली जगह से ज्यादा आकर्षित और प्यार करते है।
यहा न केवल पार्टिया और बिच में आराम करने के लिये सही जगह है ब्लकि ये एक वेडिंग वेन्यू भी है।
जहा बहुत से लोग सिर्फ घुमने ही नही ब्लकि अपनी शादी भी करने आते है।
अगर आप यहा शादी करने की सोच रहे हैं और आपकों ये नही पता है की कहा और कैसे बूकिंग की जाती है तो आप एक अच्छे वेडिंग प्लेनर बुक कर सकते हैं ।

अगर आप यहा अपनी शादी सर्दियों में करने की सोच रहे है तो आपकों सर्दियो में थोड़ा महँगा पड़ने वाला है।
यहा बहुत से लोग सदियो में ही शादी का प्लान लेकर आते है और ऐसे में यहा रेसोर्ट बहुत महंगे और फुल चलतें हैं ।
ऐसे में आप अगर आप गर्मियों में यहा प्लान बनाते है तो आपकों 100 लोगों के लिये 10 से 20 लाख से के बजट के अन्दर ही होने वाला है।

मनाली वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Manali

जैसे की आपको पता ही है की कुल्लू घाटी की गोद में बसा मनाली और व्यास नदी के तट की घाटियों की सुन्दरता के साथ एक बहुत ही शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन होने वाला है। यहा का मोहौल ऐसा है की आपकों शादी के दौरान स्वर्ग जैसे फीलिंग आने वाली है। ये जगह शहरों के आवाजों से एकदम दुर और शांत है। ये जगह आपको और आपके मेहमानों को बहुत पसंद आने वाली है। यहा गर्मियो में भी ठंडी हवा चलती है तो अगर आप अपनी शादी गर्मियो में करने की सोच रहे है तो बहुत अच्छा और बजट के अन्दर होने वाला है ये जगह आपके लिये । बजट- मनाली वेडिंग डेस्टिनेशन सब जगह के मुकाबले काफी सस्ता है ।
आपके 200 गेस्ट , 8 से 10 लाख के बजट में आ जाएगे। परंतु ट्रैवलिंग इस शादी के बजट में ऐड् नही है।

जिम कॉर्बेट पार्क वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Jim Corbett Park

शहरों के शौर से दुर जाकर, प्रकृति के एक-एक सुन्दरता को निखारना है तो आप उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में चले जाये ।

ये सिर्फ एक पार्क ही नही है ब्लकि एक वेडिंग डेस्टिनेशन भी है।
यहा न केवल शादी की जा सकती है ब्लकि एक ऐसा मोहौल भी बन जाता है जहा पर नये कपल्स बड़े ही रोमांटिक भी हो जाते है।
यहा का नजारा ना बस आपकों लुभाएगी ब्लकि आपकों अपनी तरफ आकर्षित भी कर देगा।

यहा 150 मेहमानों के लिए आपका बजट 10 से 12 लाख में होने वाला है

कोवलम वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Kovalam

अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जो शादी के साथ-साथ आपके मेहमानों के लिये भी बेहतर रहे तो आपके लिये कोवलम बहुत ही परफ़ेक्ट जगह है।
ये जगह किसी भी जगह से और स्वर्ग से कम भी नही है ।
यहा आपको साफ सुथरी झीले नजर आने वाली है ।

आपके 200 मेहमानों के लिये आपका बजट 8 से 15 लाख के खर्च में हो जाएगा।

जयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन | Destination Wedding in Jaipur

जयपुर शहर राजस्थान में बहुत ही खूबसूरत हैं । ये जगह मेहमान की आदर सतकार के लिये बहुत ही बढ़िया है।
जयपुर में उम्मेद हवेली और जोधपुर में भव्य भवन दोनों ही बहुत अच्छे रहने वाले है। यहा आपको फोटोंग्राफि करने के लिये पथर की नकशीदार दीवारें और अद्भूत स्तंभ देखने को मिल जाती है जो आपके शादी में चार चांद ला देते है।

यहा का बजट आपके आधार पर निर्भर करता है की आप अपनी शादी कितने भव्य बनाना चाहतें हैं । अगर आप टॉप रेसोर्ट महलों को चुनते है तो आपका बजट 30 से 50 लाख के बीच होगा और अगर आप कम आलीशान वाले रेसोर्ट या होटल को चुनते है तो आपका बजट 10 से 15 लाख से कम में होने वाला है ।

जितने भी वेडिंग डेस्टिनेशन जगह हमने आपकों बताए हैं इन का बजट आप वहाँ पर कॉल करके पता कर सकते हैं I

शेयर करें
Posted by: Shaadi99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *