मैरिड कपल को गिफ्ट में क्या देना चाहिए | Gift For Married Couple Under 6000

Gift For Married Couple shaadi99

जय श्री राम मित्रों ! शादी 99 (Shaadi99.com) पोर्टल पर आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में हमेशा शादी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसी क्रम को आगे बढाते हुए आज हम आपके लिए शादी में वर-वधु को दिए जाने वाले उपहार (Gift For Married Couple) के बारे बताने जा रहे हैं | आजकल शादियों का सीजन चल रहा है | ऐसे में हर को अपने रिश्तेदार या दोस्त की शादी में एक ऐसा उपहार देना पसंद करता है जो हमेशा गिफ्ट देने वाले की याद दिलाये और मैरिड कपल के हमेशा काम आये | आज हम ऐसे ही कुछ वेडिंग गिफ्ट (gift for wedding couple) की बात करने जा रहे हैं | जिन्हें देकर आप नव विवाहित जोड़े को खुश कर सकते हैं | चलिए देखते हैं गिफ्ट आइटम लिस्ट |

बजट के अनुसार वैवाहिक जोड़े को क्या गिफ्ट दें | Marriage Gifts Under 6000 Budget

मित्रों शादी में दिए जाने वाले उपहार की रेंज भी रिश्तों के आधार पर अलग अलग होती है | कोई ख़ास रिश्तेदार है तो बहुत अधिक पैसे वाला गिफ्ट देता है | कोई ख़ास मित्र है तो उसके उपहार देने की रेंज अलग होगी | और कोई आपके आज पड़ोस में रहने वाला है तो वह अपने अनुसार उपहार देगा | इसीलिए हम आपको बजट के अनुसार गिफ्ट की जानकारी देने जा रहे हैं | सबसे पहले हम 6000 रुपये तक में आने वाले गिफ्ट की बात करते हैं |

6 हजार के बजट में वैवाहिक जोड़े को क्या गिफ्ट दें | Marriage Gifts for Friends Budget Rs 6000

  • Water Purifier | पीने का पानी साफ़ करने वाला वाटर प्यूरीफायर

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं गिफ्ट या उपहार ऐसे होना चाहिए जो हर किसी के काम आये | और अगर आप 6 हजार रुपये तक का कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो पानी को साफ़ करने वाला वाटर प्यूरीफायर बहुत अच्छा विकल्प है | विवाहित जोड़े को इसकी रोज़ आवश्यकता पड़ेगी | और हमेशा वो आपको यादा करेगा | बाज़ार में बहुत साड़ी कम्पनियों के Water Purifier आते हैं | आप किसी भी अच्छी कम्पनी का Water Purifier लेकर मैरिड कपल को दे सकते हैं | आप इसे लोकल मार्किट से भी खरीद सकते हैं और ऑनलाइन अमेज़न या फ्लिप कार्ट से ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं |


अगर आप नव जोड़े को एक और काम का गिफ्ट देना चाहते हैं तो मिक्सर ग्राइंडर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है | 6 हजार रुपये के अन्दर बहुत अच्छे Mixer Grinder बाज़ार में उपलब्ध हैं | यह गिफ्ट भी हर किसी के काम आने वाला हो सकता है | हर गहर में मिक्स्सर ग्राइंडर की जरुरत पड़ती अहि | अगर आप यह गिफ्ट अपने रिश्तेदार या मित्र की शादी में देते हैं तो उन्हें आपकी बार बार याद आयगी | Mixer Grinder आप लोकल मार्किट में भी खरीद सकते हैं और अमेज़न पर भी ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं |


मैरिड कपल को एक और काम का गिफ्ट दिया जा सकता है जो हमेशा उनके काम आ सकता है | और वह गिफ्ट है सामान रखने वाला बैग | बैग हमेशा ही बहुत काम आने वाली चीज है | कही घुमने जाना हो | या लड़की को अपने घर जाना हो या लड़के को ऑफिस के काम से शहर के बाहर जाना हो | एक अच्छा बैग हर कोई पसंद करता है | आप अपने बजट के आधार पर मैरिड कपल को एक Luggage Bags या इसका जोड़ा उपहार में दे सकते हैं | यह बैग बहुत सालों तक चलेगा और आपकी याद हमेशा वर वधु को दिलाता रहेगा | यह बेग भी आप लोकल मार्किट में या ऑनलाइन शोपिंग साईट अमेज़न से खरीद सकते हैं |


जैसा की आप जानते हैं कि आजकल खाने के सामान को गरम करने के लिए आधुनिक तरीके अपनाए जाते हैं | जैसे माइक्रोवेव ओवन टोस्टर | ऐसे में अगर आप विवाह में ऐसी चीज उपहार में दो जो उनके हमेशा काम आये तो माइक्रोवेव ओवन भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है | जब भी वर वधु अपने लिए नाश्ता या कुछ गरम करने के लिए आपका ओवन इस्तेमाल करेंगे तो आपको हमेशा याद रखेंगे | Micronic Oven Toaster Griller की रेंज 3 हजार से लेकर 6 हजार तक मिल जाती है | आप इसे कहीं से भी खरीद सकते हैं | अमेज़न पर इसका मूल्य देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |


  • Vacuum Cleaner | वक्युम क्लीनर

शादी के लिए एक अच्छा गिफ्ट देना हम सबके लिए बहुत जरुरी होता है | और घर की सफाई करना भी | ऐसे भी हम अगर मैरिड कपल को एक ऐसा गिफ्ट दे जो घर की सफाई करने में मदद करे तो और भी अच्छा रहेगा | तो अगला गिफ्ट हमारा इसी से जुड़ा है वेक्यूम क्लीनर | आप अपने रिश्तेदार या मित्र को एक अच्छा Vacuum Cleaner भी गिफ्ट दे सकते है | यह उनकी लाइफ में रोज़ काम आने वाला आइटम है | और आपकी याद उनकी ज़िन्दगी में हमेशा बनी रहेगी | अगर आप Vacuum Cleaner का मूल्य ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो अमेज़न पर एक बार जरुर चेक करें |


Dinner setJensons steel dinner set 

इसमे आपको मिलता है 91 पीस का सेटमटेरियल-स्टैन्लेस्स स्टीलनॉन ब्रेकएबल, डियूरेब्ल, रस्ट फ़्री और लॉन्ग लस्टिंग है।शादी के बाद जींदगी की नई सफर शुरु कर रहे जोड़े को ये गिफ्ट करे है जब भी वो अपने परिवार को खाना परोसे तो आपके ही दिये गये डिनर सेट मे दे। ये आपको ऐमेज़ॉन मे 5021रुपय का मिल जाएगा। 

FLOWER VASE ALLOY METAL (COPPER) 

कलर – ब्राउनब्राण्ड- आपका ब्राण्ड दी ऑनलाइन शॉपमटेरियल- कास्ट आयरनआईटम शेप- ट्रेडिशनल बात अगर करे किचन या फिर घर के ड्रॉइंग रुम की सजावट की, तो कोई भी चीजे घर की शोभा बड़ा देती है।ओर ऐसे मे अगर आप उनको एक फ्लावर वास गिफ्ट करते हो तो वो तो तारिफ करेंगे ही आपकी ब्लकि जो भी इस फ्लावर वास को देखेगा वो भी करेगा।इसका प्राइस 3,299 है ओर ये भी आपको ऐमेज़ॉन से मिल जाएगा। 

Indian art villa silver plated tea pot 

इसने आपको मिलता है 6 कप और 1 ट्रे प्लैटर।मटेरियल- ग्लासकपेसिटी- 6 कपब्राण्ड- इंडियन आर्ट विल्ला1 टी पोट वेट- 3346दोस्तों अगर आप सोच रहे है की कुछ क्रॉक्री गिफ्ट देने की तो उससे अच्छा आप उनको ये दे सकते हो इससे ना केवल आपकी वाह वाह होगी ब्लकि देखने मे भी सबको बहुत महँगा और स्टाइलिश लगेगा।इसका प्राइस 5,250 है और ये भी आपको ऐमेज़ॉन पर उप्लब्ध मिलेगा। 

Bajaj herculo 1000w powerful mixer grinder

  • ब्राण्ड- बजाज
  • कलर- कॉफ़ी ब्राउन ऐण्ड गोल्ड
  • मटेरियल- प्लास्टिक
  • वाट- 1000 वाट
  • वोल्टेज- 230 वोल्टमल्टीटास्कर ब्लेड मिलेगा दोनों सुखे और गीले ग्रंडिंग के लिये।

दोस्तो ये सोचो की अगर खाना बनाये ओर उसमे मसाला ना हो तो खाना कैसा लगेगा।ठीक वैसे ही अगर अपने प्रिय सहजनो को गिफ्ट देना चाहते ही तो ये दीजिये ।क्योकिं आजकल ये बहुत काम में आने लगा है सिल बटे की जगह अब इसने ले ली है क्योकिं ये समय और एनर्जी दोनो बचाता है।इसका प्राइस 5,399 है और ये भी ऐमेज़ॉन पर उप्लब्ध है। 

Prestige PRWO 1.8 LITRE RED COLOUR RICE COOKER + PRESTIGE PCJ 7.0 WATT CENTRIFUGAL JUICER

  • ब्राण्ड – प्रेस्टिज
  • कपेसिटी- 1.8 लिटर
  • वोल्टेज- 230 वोल्ट
  • डीटेचेबल पावर कॉर्ड

अब दोस्तो सबसे अच्छी बात की अगर आप ऐसा गिफ्ट देना चाहते हो और जो थोडा बड़ा हो देखने मे भी सबको ये लगे की कितना अच्छा ओर बड़ा दिया है तो आप ये लिजिये, इसमे आपको राइस कुकर के साथ जूसर भी मिल रहा है । वो भी 6000 के बजट में, हे ना आपके लिये फायदे वाली बात।इसका प्राइस 5219 है जो अभी ऐमेज़ॉन मे उप्लब्ध है। 

हमने ये सारे गिफ्ट्स ऐमेज़ॉन मे देख कर ही आपको बताये है फिर भी आप एक बार इनको लेने से पहले ऐमेज़ॉन वेबसाइट पर जाकर इनका  प्राइस चेक जरुर कर लेना। क्योकिं ऑफ़र कभी भी बड़ और घट सकते है।

शेयर करें
Posted by: Shaadi99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *