विवाहित जोड़े को कौन से उपहार दिये जा सकते हैं | Gift for Married Couple

marriage gifts for couple

विवाह दो लोगों के एक पवित्र रिश्ते की शुरुआत का नाम है | जिसमें बंध कर मानो एक विवाहित जोड़ा अपने नये जीवन में प्रवेश करता है। ऐसे में विवाह में सम्मिलित होने वाले लोगों के मन में एक ही दुविधा होती है | कि इस नव जोड़े को क्या और कैसा उपहार (Wedding Couple Gifts) देंं । जो उनके लिए उपयोगी हो या फिर जिससे वह एक याद बनकर उनके पास रहे । तो आइये आज के लेख में हम इसी के विषय में जानते हैं कि क्या क्या उपहार दिये जा सकते हैं विवाह में किसी के | चाहे आपके परिवार में किसी की शादी हो या आपके किसी मित्र बंधू (Marriage Gifts for Friends) की आपको एक अच्छा गिफ्ट देना होता है | तो चलिए जानते हैं ऐसे कौनसे उपहार है (Gift for Married Couple) जो शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े को दिए जा सकते हैं |

सम्बंधित जानकारी :

नव जोड़े को दिए जानें वाले उपहार | Gift for Married Couple

1 . शगुन का लिफाफा | Cash Gift

विवाह में सबसे अधिक प्रचलन शगुन के तौर पर लिफाफा दिए जाने का है । इसमें भेंट स्वरूप कुछ रुपए दिए जाते हैं जो कि बड़ा ही शुभ एवं महत्वपूर्ण माना जाता है । ऐसा इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि  एक विवाह में बड़े खर्च होते हैं । जिससे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है । और ऐसे में यदि उपहार स्वरूप रुपए दिए जाते हैं तो थोड़ी ही सही लेकिन उनकी सहायता हो जाती है lजबकि ऐसा हर किसी के विषय में नहीं कहा जा सकता क्योंकि बहुत सारे लोग बिल्कुल संपन्न और खर्च उठाने के योग्य भी होते हैं ।

2 . आभूषण के उपहार | Jewellery Set

इसके अतिरिक्त विवाह में कोई आभूषण (Gold Jewellery Gift) भी उपहार के रूप में देने की प्रथा रही है । विवाह में दूल्हा दुल्हन को सोने के गहने (bridal jewellery set) भी दिए जा सकते हैं । जैसे दुल्हन की सोने चांदी आदि की वस्तुएं पायल, , मांग टीका, हार,नथ, करधन इत्यादि सुहाग के गहने | एवं अगर आप लड़के के लिए आभूषण देना चाहते हैं तो दूल्हे के लिए बेस्ट गिफ्ट (best gift for boys) यह हो सकते हैं घड़ी,सोने-चांदी की चेन, अंगूठी आदि दे सकते हैं ।


3. भगवान की प्रतिमा | Special God Gifts for Wedding Couple

इसके अतिरिक्त उनके नए जीवन के प्रारंभ के लिए भगवान या भगवती की प्रतिमा भी भेंट की जा सकती है । अथवा कोई धार्मिक ग्रंथ या पुराण आदि भी दिए जा सकते हैं यह बड़ा शुभ माना जाता है ।


4. श्रींगार एवं सौंदर्य का सामान | Makeup Ka Saman | Branded Makeup Kit

विवाह में श्रींगार एवं सौंदर्य प्रसाधन की चीजें (Makeup Set)उपहार में सभी को निश्चित रूप से पसंद आता है । यदि किसी को ब्रांडेड मेकअप के साधन दिए जाए तो भी बड़ा अच्छा होता है | जैसा की आप जानते हैं की शादी के समय हर लड़की और लड़के को सुन्दर दिखना अच्छा लगता है इसलिए अगर आप मेक अप किट (makeup kit for girls) की उपहार में देते हैं तो उन्हें बहत ख़ुशी होगी |

5. घर को सजाने वाली वस्तुएं | Ganpti Decoration | Home Decoration Gifts for Marriage Couple

नव जोड़े को उनके विवाह में घर को सजाने वाली वस्तुएं (Decoration Item) भी उपहार के रूप में दी जा सकती है |जैसे कि कोई सुंदर सी पेंटिंग या मूर्ति ,या फिर दीवार पर लगाई जाने वाली घड़ी, गुलदस्ता रखा जाने वाला फुल दान , मोमबत्ती लैंप,बेडशीट, कंबल इत्यादि । उदहारण के लिए अगर अआप मैरिड कपल को श्री गणेश जी की कोई मूर्ति (Decoration of Ganpati) देते हैं तो वह इस मूर्ति को अपने घर में सजा कर लगा सकते हैं | जिससे उन्हें पॉजिटिव महसूस होगा | ऐसे ही आप कोई भी घर में सजाने (home decoration) की वास्तु भेंट कर सकते हैं | फूलों से सजाने (flower decoration) को कोई गिफ्ट दे सकते हैं |

6. रसोई से जूड़ी साम्रगियां | Kitchen Set for Gift | Kitchen Appliances

विवाह में रसोई से जूड़ी साम्रगियां (kitchen gift items) भी दी जा सकती है। जैसे कि – बिजली से चलने वाले उपकरण मिक्सर ग्राइंडर ,इंडक्शन चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक केटली तथा वैक्यूम क्लीनर जैसे घर की सफाई आदि में काम आने वाले सामान इत्यादी ।

 इसके अतिरिक्त चांदि, कांसे आदि शुभ धातुओं के बर्तनों का सेट,कुकर,टिफिन इत्यादि का सेट आदि ।

7. फर्नीचर्स उपहार | Furniture Accessories Gift Idea | Furniture Gift for Marriage

फिर उपहार देने की बात आए तो घरों में स्तेमाल किए जाने वाले फर्नीचर्स भी एक बढिया विक्लप है। भेंट के रूप आप छोटे छोटे फर्नीचर्स (kitchen furniture) दे सकते हैं । जैसे कि पढ़ाई करने वाली टेबल,कुर्सियां, आदि । जोकि आगे उनके गृहस्थी में बड़ी उपयोगी एवं यादगार सिद्ध होंगे |

8. इलेक्ट्रॉनिक का सामान गिफ्ट आईडिया | Electronic Gift Items for Marriage | Electronic Item Gift Idea

इलेक्ट्रॉनिक का सामान उपहार में देना भी एक अच्छा विकल्प है | क्योंकि शादी के बाद जीवन का नया अध्याय शुरू होता है | और मैरिड कपल को ऐसे सामान की जरुरत पड़ती है | इसीलिए आप इन्हें कोई भी तकनीकी उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, प्रेस, मिक्सी, ओवन, गूगल होम, मोबाइल फोन,एलेक्सा, आदि वस्तुएं भी दे सकते हैं ।

9. यात्रा का टिकट | Travel Ticket Gift | ट्रेवल का उपहार | Gift for Married Girl

तथा इसके अतिरिक्त क्योंकि आजकल विवाह के पश्चात विवाहित जोड़े कहीं बाहर घूमने जाना भी पसंद करते हैं |ऐसे में आप उन्हें किसी अच्छे और प्रकृति की सुंदरता वाले स्थानों की यात्रा का टिकट भी उपहार में दे सकते हैं ।

शादी में उपहार देने से पूर्व रखें कुछ बातों का ख्याल | Care Before Gifts for Wedding Couple

1.प्रथम ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आपको विवाह का निमंत्रण किन की ओर से मिला है । वर पक्ष अथवा वधू पक्ष क्योंकि । इस बात का ध्यान रखना इसलिए आवश्यक है क्योंकि आपको उपहार देने में इस बात का ख्याल रखना होगा । उसी के हिसाब से उपहार दूल्हा या दुल्हन (Bride Gifts) को देना होगा ।

2.इसके अतिरिक्त  इस बात का भी संयम से निर्णय लेना चाहिए कि क्या उपहार (gifts for wedding couple) देने योग्य एवं क्या नहीं ।


3.एवं आपको वर वधु के साथ अपने रिश्ते का ख्याल रखते हुए उसी के अनुकूल उपहार देना उचित होता है । अगर आप लड़की के लिए गिफ्ट (Gift for Girls) देना चाहते है तो उनके अनुसार गिफ्ट दें | और अगर आप लड़के (Gift for Boys) यानि की दुल्हे को उपहार देना चाहते हैं तो लडको की पसंद का ख्याल जरुर रखें |

4. विवाह में गिफ्ट देते समय एक बात का और ख्याल रखें कि अगर अप कोई गिफ्ट किसी बॉक्स (gift box) में दे रहे हैं तो उसकी अच्छी तरह सजावट जरुर करवाएं | जिससे देखने वाले को ख़ुशी मिले |

निष्कर्ष

जब भी किसी की शादी होती है तो उसमें शामिल होने वाले लोगों के मन में एक अच्छा गिफ्ट (Gift for Couple) देने की इच्छा होती है | एक ऐसा गिफ्ट जो नए जोड़े के जीवन में काम आये | ऐसे मौकों पर लोग इधर उधर पूछते हैं | यहाँ तक की इन्टरनेट पर गूगल पर भी सर्च किया जाता है| सभी अपने बजट के अन उसार गिफ्ट देना पसंद करते हैं | आज की पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसे उपहारों की जानकारी दी है जिसकी सहायता से आपको कुछ आईडिया (gift ideas for married couples) तो मिल ही गया होगा | हम अपने पोर्टल शादी 99 में ऐसी और भी शानदार जानकारी लेकर आयंगे जिससे आपको इस विषय में कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़ें | भविष्य में हम आपको बजट के अनुसार दिए जाने वाले गिफ्ट्स की जानकारी भी देने की कोशिश करेंगे | जैसे :

  • marriage gifts for friends budget rs 200
  • marriage gifts under 500
  • marriage gifts for friends budget rs 1000
  • useful marriage gifts for friends budget rs 1000
  • marriage gifts for friends budget rs 2000
  • marriage gifts for friends budget rs 6,000
  • marriage gifts under 5000
  • marriage gifts for friends budget rs 10,000

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होतो इसे शेयर जरुर करें | और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |


सम्बंधित जानकारी :

शेयर करें
Posted by: Shaadi99

2 Comments so far: