मेकअप किट टिप्स | Makeup Kit for Girls on Affordable Price

Ad Image

नमस्कार दोस्तों ! शादी 99 में आपका एक फिर से हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में शादी से सम्बंधित शानदार जानकारियां पोस्ट करते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको शादी से जुडी एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकार आये हैं जो शादी में जाने वाली सभी लड़कियों के काम आ सकती है | चाहे वह लड़की दुल्हन हो उसकी बहने हों, उसके दोस्त हों या कोई भी रिश्तेदार. क्योंकि सभी की विवाह में अच्छा दिखना होता है और उसके लिए उन्हें श्रृंगार करना होता है. इस्केलिओये उन्हें मेकअप के सामान या मेकअप किट की जरुरत जरुर पढ़ती है | जिसकी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं .

सुन्दर दिखने के लिए बेस्ट मेकअप किट

आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ खास लेकर आये हैं जो की खास महिलाओं,बहनों के लिये है। पहलें के जमाने में महिलायें और बहनें बिना मकेअप लगाये ही इतनी सुन्दर लगती थी।की उन्हें किसी भी क्रीम और भी प्रॉडक्ट की जरुरत नहीं पड़ती थी I पर आजकल के समय में बहुत से लोगों के चेहरे में दाग धब्बे होने लगे है जिस कारण कहीं शादी और पार्टी में जाने पर बहनों का चेहरा उन दाग धब्बे ज्यादा दिखने लगते हैं I और वो खुद को और दूसरों को भी देखने में अच्छा नहीं लगता हैं I इन सब का कारण हैं आजकल का लाइफ स्टाइल और खान पान में बदलाव हैं I आजकल घर का खाना कोई खाना पसंद नहीं करता I सब फास्ट फूड खा रहे हैं जिनके कारण चेहरे पर बहुत से दाने और धब्बे दिखने लग जाते हैं I 

हम आपकों  इस आर्टिकल में  उनके सौंदर्य से जुड़े कुछ खास प्रॉडक्ट के बारे बतायेंगे और बतायेंगे की कम बजट के अन्दर कैसे आप अच्छे ब्राण्ड के अन्दर सारे प्रॉडक्ट खरीद सकते है।क्योंकि जिस तरह हर चीज महंगी हो रहीं हैं उसी तरह एक मेकअप कीट भी महंगा हो गया हैं I पर कोई बात नहीं हम आपकों आपके बजट के अंदर वाले और ब्रांडेड प्रॉडक्ट बतायेंगे I 

तो शुरू करते हैं पहले आइटम से I 

1. Ponds Light Moisturizer 

• इसमे विटामिन E और ग्लिसरिन भी है।

• ये कॉम्बिनेशन ओईली और  नॉर्मल ड्राई स्किन दोनो के लिये अच्छा है।

• ये एक नॉन स्टिकी फिनिश देता है चेहरे में ।

• ये आपको 150ml का 192 रुपय के शुरुवात के आस-पास मिल जायेगा ऐमेज़ॉन से।

• और इसे आपके मकेअप से पहले लगाना बहुत जरुरी है। अगर आपको ज्यादा हैवी मेकअप नही पसंद है अगर आपके चेहरे में कोई दाग धब्बे नहीं है तो आप फाऊंडेशन की जगह आप इस तरीके का-Ponds white beauty BB+ सही रहेगा, ये आपको 99 रुपय के रेंज में मिल जाएगा। ये ऑल स्किन टाइप क्रीम है।

2. लेकिन आपको फाऊंडेशन पसंद है तो हम आपको सुझाव देंगे 3 बजट कटीगारी के अन्दर वाले फाऊंडेशन I 

1. Mayebelline Fit me(matte+poreless) जो आपको मिल जाएगा 99 रुपय का एमज़ोन से।एमज़ोन से आपको ,अपने सभी स्किन टाइप के फाऊंडशेन मिल जाएगा जो आपके चेहरे पर शूट करता हो। 

2. Lakme 9-5 primer +matte perfect cover foundation ये आपको 25 ml का 309 रुपय में मिल जाएगा I 

3. Wet and wild photo focus foundation ये थोडा महँगा है जो की है 649 रुपय का 30ml में । 

अगर आपका कलर डार्क या लाईट है तो आपको इन दोनों में बहुत सारे वरियेंट मिल जाएगा। 

3. Concealers- 

• Wet n wild, Swiss beauty ये आपको 183 रुपय का 5.6 ग्राम का मिल जाएगा।

• क्रीमी,लिक़ुइद कंन्सिलर है अंडर आई कर लिये। 

4. Boutique natural makeup magi compact skin lighting & whitening SPF 15-clay 

ये आपकों 8 ग्राम का 165 रुपय में मिल जाएगा।इंडिया में हमारे यहाँ जितनी गर्मी पड़ती है इतना नमी बनी रह्ती है कॉम्पेकट से आप अपने मेकअप को सेट कर सकते हैं। 

5. Himalaya kajal

हिमालय का काजल है ये बहुत ही अच्छा प्रॉडक्ट है।आपको 40 रुपय का मिल जाएगा जो 1ग्राम का है।और ये आप अपने मेकअप किट में शामिल कर सकते है। 

6. Blue Heaven, line instant liner

ये आपको 1 ग्राम का 128 रुपय का मिल जाएगा।Smudge free and water resistant.  

7. Lakme instant liner gel

ये आपको 104 रुपय का मिल जाएगा 9 ग्राम में I इसकी फिनिश टाइप है -सेमी मेट।ये वाला लाईनर आप काजल और लाईंनर दोनों इस्तेमाल कर सकते हो। 

8. Swiss beauty mini 9 eyeshadow palette

ये आपकों 190 रुपय के रेंज में मिल जाएगा वो भी मल्टी कलर में I 

9. Swiss beauty brick highlighter

ये आपको 249 रुपय का मिल जाएगा 7 ग्राम में ।मल्टी कलर में ।आप इसको ब्ल्श के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।और हाईलाईटटर  के तौर पर भी  इस्तेमाल कर सकते हैं । 

10. Miss Claire eyebrow pencil

ये आपको अपने आई ब्रॉव पर इस्तेमाल करना चाहिये बजाए matte black के क्योकिं matte black लगाने के बाद नेचुरल नही लगता है।ये आपको 75 रुपय मे मिल जाएगा।

11.Blue heaven mascara

बहुत अच्छा प्रॉडक्ट है वो भी 150 रुपय का।वॉटर प्रूफ भी है।अगर आपकों इससे ज्यादा अच्छा वाला चाहिये तो आप ज्यादा रेंज वाले मस्कारा में जा सकते है क्योकिं हम ये आर्टिकल 2000 से 2500 के अन्दर के बजट में बना कर आपको बता रहे है तो हम आपको यहीं सुझाव देंगे। 

12. Lipstick- nykaa

लड़कियों की पेहली मेकअप कीट में से लिपस्टिक सबसे पहले आता हैं जो सब लगाना पसन्द होता हैं I ये 100 रुपय से शुरु होते है मगर ये जो हम बता रहे हैं वो 140 रुपय के आसपास मिलेगा।शेड है nude-peppy Pearson 1 बहुत ही अच्छी क्वालिटी हैलिपस्टिक की मात्रा कम है पैसो के हिसाब से ।मगर प्रॉडक्ट के क्वालिटी में बिल्कुल कमी नही है। 
Boutique natural makeup  की लिपस्टिक हैं शेड -विंटर किस हैं।ये आपको 94 रुपय का मिल जाएगा जो 4 ग्राम का है। 

13. Wet and wild

में लिपस्टिक है।शेड -चेरी फ्रोस्ट ।ये आपको 151 रुपय का मिल जाएगा 3.6ग्राम का। 


14. Elle 18 red wave

की लिपस्टिक भी है जो आपको मिलेगी 78 रुपय में 4.54 ग्राम का। 

दोस्तों जितना जरूरी मेकअप लगाना होता है उतना ही उसको अच्छे तरीके से उतारना भी होता है तो आपको बतायेंगे की garnier  modeller cleansing water जो है 119 रुपय का है। 

ये जो सारे प्रॉडक्ट हमने आपकों बताए हैं वो सब आपकों amazon से मिल जायेंगे I और जो प्राइस हमने बताए हैं वो यह चेक करके ही बताए हैं बाकी आप भी एक बार खरीदने से पहले चेक कर ले क्योंकि ऑनलाइन ऑफर हर समय चेंज होते रहते हैं I

शेयर करें
Posted by: Shaadi99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *